सीरिया से कुछ सप्ताह में जवानों को बुलाया जा सकता है : अमेरिकी कमांडर
वाशिंगटन, 11 फरवरी (आईएएनएस)| सीरिया से अमेरिकी जवानों को वापस बुलाने की कवायद कुछ सप्ताह के भीतर शुरू हो सकती है। मध्यपूर्व में पेंटागन के अमेरिकी बलों के प्रभारी कमांडर ने इस बात की जानकारी दी। अमेरिका सेंट्रल कमांड के चीफ कमांडर जनरल जोसेफ वोटेल ने रविवार को क्षेत्र की ओर रवाना होने वाले सैन्य विमान में बैठते वक्त मीडिया से बात करते हुए यह टिप्पणी की।
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने जनरल के हवाले से कहा, “शायद कुछ सप्ताह। लेकिन मैं फिर से बता दूं कि यह जमीनी हालात के मुताबिक किया जाएगा। जवानों को वापस बुलाने के संदर्भ..मुझे लगता है कि हम सही दिशा में हैं, जहां हम होना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “उपकरणों को हटाने की तुलना में लोगों को हटाना ज्यादा आसान है और इसलिए जो हम अभी करने की कोशिश कर रहे हैं, वह उन उपकरणों को वहां से हटाने की तरह है, जिनकी हमें जरूरत नहीं है।”
उन्होंने कहा कि जवानों को वापस बुलाने का सटीक समय अभी तय नहीं किया गया है।
वोटेल ने मीडिया को बताया कि इराक में कुल अमेरिकी जवानों की संख्या कमोबेश बरकरार रहेगी।