गाजियाबाद : एटीएम कार्ड बदल कर 100 लोगों को ठगने वाले 3 जालसाज गिरफ्तार
गाजियाबाद, 11 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। गाजियाबाद की घंटाघर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एटीएम पर मदद के बहाने लोगों से एटीएम बदल कर करीब 100 ठगी करने वाले तीन ठगों को जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कहा कि ठगों के पास से 24 फर्जी एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की गई है।
कोतवाली प्रभारी जयकरण सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपियों की पहचान शुभम, प्रेमपाल और विभोर शर्मा के रूप में हुई हैं। तीनों लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ठगी के साथ-साथ तीनों कार से गांजा तस्करी भी करते थे और स्कूल-कॉलेजों के पास दुकानदारों को सप्लाई किया करते थे।
तीनों आरोपी पहले भी खोड़ा और इंदिरापुरम थाने से ठगी के मामले में जेल जा चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह तीनों कार से एटीएम जाते थे और वहां खड़े होकर ऐसे लोगों का इंतजार करते थे, जो मशीन का प्रयोग नहीं कर पाते थे। ऐसे लोगों के मिलने के बाद वह मदद के नाम पर अंदर जाते थे और कार्ड की जानकारी लेने के बाद कार्ड बदल दिया करते थे।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है।