स्पाइसजेट का मुनाफा 77 फीसदी गिरा
मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)| किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट के मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में 77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 55.1 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 240 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने दावा किया कि हालांकि यात्रियों से होने वाली कमाई में 8 फीसदी की बढ़ोतरी से कंपनी को उच्च लागत को वहन करने में मदद मिली।
कंपनी की लागत में वृद्धि मुख्यत: कच्चे तेल की कीमतों में 34 फीसदी वृद्धि और डॉलर के खिलाफ रुपये के मूल्य में 11 फीसदी की गिरावट के कारण रही।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “इस लागत वृद्धि का संयुक्त प्रभाव लगभग 329 करोड़ रुपये था।”
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,530.8 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में यह 2,096.1 करोड़ रुपये थी।
बयान में कहा गया, “समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का खर्च 2,475.8 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 1,856.1 करोड़ रुपये था। कंपनी का एबिट्डा (ब्याज, करों, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 135.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया।”