डब्ल्यूटीए रैंकिंग : पहले पायदान पर काबिज ओसाका
जेनेवा (स्विट्जरलैंड), 11 फरवरी (आईएएनएस)| जापान की युवा खिलाड़ी नाओमी ओसाका सोमवार को यहां जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज है। साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब जीतने वाली ओसाका के 7,030 अंक हैं।
डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष-10 में कोई बदलावा नहीं हुआ।
आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारने वाली चेक गणराज्य पेत्रा क्वितोवा 5,920 अंकों के साथ दूसरे पर बनी हुई हैं।
रोमानिया की सिमोना हालेप, अमेरिका की स्लोने स्टीफंस और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर काबिज है।
छठे पर जर्मनी की एंजेलिक केर्बर, सातवें पर यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और आठवें स्थान पर नीदरलैंडस की किकि बेर्टेस ने अपनी पकड़ बनाई हुई है।
बेलारूस की अनर्या साबालेंका नौवें और डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी 10वें पायदान पर मौजूद है।