जीको ने आग की घटना पर फ्लामेंगो की आलोचना की
रियो डी जनेरियो, 11 फरवरी (आईएएनएस)| ब्राजील के क्लब फ्लामेंगो के महान खिलाड़ी जीको ने शुक्रवार की आग लगने की घटना को लेकर क्लब प्रबंधन की आलोचना की। इस दुर्घटना में यूथ अकादमी के 10 खिलाड़ी मारे गए थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, निन्हो डो उरुबु ट्रेनिंग ग्राउंड के लिए परमिट से जुड़ी अनियमितताओं के कारण फ्लामोंगो पर 31 बार जुर्माना लगा, जिसमें से क्लब ने 21 बार ही उसका भुगतान किया।
जीको ने रविवार को कहा, “अगर आप पर 30 बार जुर्माना लगाया गया है, तो आप यह सोच कर काम जारी नहीं रख सकते कि कुछ गलत नहीं हुआ है।”
ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी 65 वर्षीय जीको ने कहा, “यूथ अकादमी के हर इलाके में योजना बनाने की जरूरत है ताकि ऐसी दुर्धटनाएं दोबारा नहीं हुई।”
जीको ने मारे गए खिलाड़ियों के अंतिम संस्कार के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी।
फ्लामेंगो ने दिन की शुरुआत में एक बयान के जरिए कहा कि पांच फरवरी को कॉम्पलेक्स में मौजूद सभी एसी की जांच हुई थी। शनिवार को क्लब के सीईओ रिएनाल्डो बेलोट्टी ने कहा कि क्लब के कॉम्पलेक्स में आग लगने कारण शॉटसर्किट हो सकता है।