ग्रैमी में पुरस्कार ग्रहण के दौरान ड्रेक का भाषण बीच में काटा गया
लॉस एंजेलिस, 11 फरवरी (आईएएनएस)| यहां 61वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में रैपर ड्रेक का पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान का भाषण काट दिया गया।
ड्रेक को ‘गॉड्स प्लान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप गीत का अवॉर्ड मिला।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, लेकिन भाषण के दौरान जैसे ही वह रुके और फिर ‘लेकिन’ कहा तभी उनके भाषण को काट दिया गया जिससे दर्शक यह अंदाजा लगाने लगे कि शो के निर्माताओं ने जानबूझकर ऐसा किया है या फिर निर्माताओं ने समझ लिया कि रैपर ने अपना भाषण पूरा कर लिया है।
देश के युगल गायक व संगीतकार डैन-शॉय ने उत्साह के साथ विजेता के तौर पर ड्रेक का नाम घोषित किया।
उस समय जब हर कोई यह सोच रहा था कि ड्रेक मौजूद नहीं है और उनकी तरफ से अवॉर्ड ग्रहण करने के लिए किसी को बुलाया जाए तभी अचानक से मंच पर ड्रेक आ गए।
उन्होंने कहा कि ग्रैमी के इतिहास में उन्हें पहली बार लगा कि “वह वहां है जहां वास्तव में उन्हें होना चाहिए।”
उन्होंने संगीत में उभरने की इच्छा रखने वालों से सच्ची भावना व दिल के साथ संगीत तैयार करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि अगर आप ऐसे कलाकार हैं जिसके गानों को लोग गाते हैं और अगर आप अपने गृहनगर में हीरो हैं तो आपने पहले ही पुरस्कार जीत लिया है।
ड्रेक ने कहा, “ऐसे लोग जिन्हें रोज नौकरी करने जाना पड़ता है और वे शो में बारिश में भीगते हुए आ रहे हैं और आपके शो में आने के लिए कड़ी मेहनत से कमाए धन को आपके शो के टिकट खरीदने के लिए खर्च कर रहे हैं, तो मैं आपसे वादा करता हूं आपने पहले ही पुरस्कार जीत लिया है।”
ड्रेक जब बोल ही रहे थे तभी बीच में उनके भाषण को काट कर विज्ञापन दिखाया जाने लगा।