दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में, 15 ट्रेनें लेट
नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। सोमवार को आसमान में बदली छाई रहेगी।”
कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से तीन से चार घंटे की देरी से पहुंची। वहीं, निजामुद्दीन एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची।
अधिकतम तापमान सोमवार को 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है जो सामान्य से दो डिग्री नीचे है।
शहर का समग्र गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 265 (खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया।
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) ने अनुमान जताया कि अगर गुरुवार को बारिश हो गई तो वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।
सुबह 8.30 बजे आद्रता का स्तर 95 फीसदी रहा।
वहीं, एक दिन पहले रविवार को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से तीन डिग्री नीचे है।