IANS

प्रियंका ने जहरीली शराब के पीड़ितों के लिए मुआवजा मांगा

 नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में जहरीली शराब से हुई करीब 100 मौतों पर दुख जताते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को अवैध शराब उद्योग के फलने-फूलने को इजाजत देने के लिए दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है।

प्रियंका ने एक बयान में कहा, “मैं यह जानकर बहुत दुखी व स्तब्ध हूं कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ना जारी है।”

उन्होंने कहा, “यह मानना मुश्किल है कि अवैध शराब उद्योग दोनों राज्यों में संबंधित राज्य सरकारों के समर्थन के बगैर संचालित हो रहा है।”

प्रियंका ने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि भाजपा सरकारें अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी और मृतकों के परिवारों के लिए उचित मुआवजा और सरकारी नौकरियों का प्रावधान करेंगी।”

प्रियंका को हाल ही में एआईसीसी महासचिव का पद दिया गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र का प्रभार दिया गया है।

अधिकारियों ने रविवार को कहा कि जहरीली शराब मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है और पुलिस की कार्रवाई में अबतक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सभी मृतक उत्तराखंड के रूड़की के बालूपुर गांव गए थे, जहां उन्होंने जहरीली शराब का सेवन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close