कमलनाथ की मौजूदगी में कलेक्टर ने की घोषणा
छिंदवाड़ा, 10 फरवरी (आईएएनएस)| राजाभोज जयंती और बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में सड़कों का निर्माण कराए जाने की घोषणा की।
डॉ. शर्मा ने मुख्यमंत्री शहरी अवसंरचना विकास योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा से जुड़े 24 नवीन ग्रामों की कुल 67 किलोमीटर लंबी 38 सड़कों के निर्माण की घोषणा की, साथ ही उन्होंने बताया कि “ये कार्य एक माह में प्रारंभ कराए जाएंगे। इसके लिए 50 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो गई है।”
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ ने गणतंत्र दिवस पर घोषणा की थी कि राज्य में अब योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री-मंत्री नहीं करेंगे, बल्कि संबंधित अधिकारी करेंगे, और उसी वादे के तहत जिलाधिकारी ने यह घोषणा की है।
कमलनाथ ने इस अवसर पर सíकट हाउस के समीप तिराहे पर जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन छिन्दवाड़ा के तत्वावधान में स्थापित राजाभोज की विशाल धातु प्रतिमा का अनावरण किया।