IANS
इंडोनेशिया में आकस्मिक बाढ़ के कारण 3 मरे
जकार्ता, 10 फरवरी (आईएएनएस)| पश्चिमी इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में शनिवार रात आकस्मिक बाढ़ के कारण कम से कम तीन लोग मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी सुतोपो पुरवो नुगरोहो के प्रवक्ता के हवाले से बताया, “मूसलाधार बारिश के कारण एक बांध टूट गया और शनिवार को स्थानीय समय रात के 10:00 बजे तक बांदुंग जिले का जाटी एन्दाह गांव जलमग्न हो गया। इसके कारण 12 घर नष्ट हो गए।”
उन्होंने कहा कि एजेंसी सभी प्रभावित क्षेत्रों को जोड़कर जोखिम का मूल्यांकन करेगी।
प्रांतीय मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने पहले प्रतिकूल मौसम की चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि गरज के साथ मध्यम से उच्च तीव्रता वाली बारिश होगी।
इंडोनेशिया में भारी बारिश के दौरान आकस्मिक बाढ़ और भूस्खलन आम हैं।