IANS

होंडा सीबी 300आर लांच, कीमत 2.41 लाख रुपये

नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)| होंडा मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी नियो स्पोर्ट्स कैफे मोटरसाइकिल सीबी 300आर लांच की है। मिडल-वेट मोटरसाइकिल सेगमेन्ट की इस बाइक को युवाओं को ध्यान में रख कर पेश किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नियो स्पोर्ट्स कैफे फैमिली होंडा के अल्ट्रा-मॉडर्न रोडस्टर डिजाइन पर आधारित है। सीबी300 आर होंडा की पॉवरफुल सीबी 1000 आर नियो स्पोर्ट्स कैफे से प्रेरित है, जिसे मूल रूप से 2017 में टोकियो मोटर शो में दर्शाया गया था।

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिनोरू काटो ने कहा, “2018 में होंडा ने एक नई कैटेगरी में प्रवेश की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। अब इसी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए हम नियो स्पोर्ट्स कैफे फैमिली के मिडल-वेट सेगमेन्ट में नई पेशकश लेकर आए हैं। चार महाद्वीपों में अपनी सशक्त मौजूदगी को स्थापित करने के बाद सीबी 300आर अब भारतीय राइडरों को होंडा के उच्च गुणवत्ता के इंजीनियरिंग कौशल और आधुनिक डिजाइन का अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी।”

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “नई नियो स्पोर्ट्स कैफे से प्रेरित सीबी 300आर क्लासिक रोडस्टर डिजाइन पर आधारित है। इसकी कीमत 2.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बुकिंग शुरू होने के मात्र 25 दिनों के अंदर हमारी मौजूदा उत्पादन योजना के मुताबिक 3 महीने से अधिक के लिए सीबी 300आर की बुकिंग की जा चुकी है। सीबी300आर भारत के प्रीमियम सिल्वर-विंग मार्केट में नई शुरुआत करेगी।”

कंपनी ने कहा कि सीकेडी लाईन-अप के तहत होंडा के तीसरे ‘मेक-इन-इंडिया’ मॉडल सीबी 300आर 286 सीसी डीओएचसी 4 वॉल्व लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजिन पीजीएम-एफे 1 टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो छोटे शहरों की सड़कों से लेकर राजमार्गो पर शानदार परफोर्मेन्स देता है। देश भर में होंडा के एक्सक्लूसिव विंग वल्र्ड डीलरशिप्स पर 5000 रुपये में इसकी बुकिंग की जा सकती है, इसकी डिलीवरी मार्च से शुरू होगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close