कोलकाता में 6.5 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त
कोलकाता, 9 फरवरी (आईएएनएस)| सीमा शुल्क विभाग ने यहां स्थित सोने के एक वर्कशॉप से 6.5 करोड़ रुपये मूल्य का 19 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यह सोना तस्करी करके लाया गया था। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सीमा शुल्क विभाग के निवारक और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बुराबाजार क्षेत्र के नलिन सरकार स्ट्रीट स्थित वर्कशॉप में छापा मार कर सोना जब्त किया।
सीमा शुल्क आयुक्त (निरोधी) दीप शेखर ने कहा, “वर्कशॉप से सोने के कुल 120 बिस्कुट और दो सोने की छड़ें जब्त की गईं। प्रत्येक बिस्कुट का वजन 116 ग्राम और प्रत्येक छड़ का वजन एक किलोग्राम था। जब्त सोने का मूल्य 6.57 करोड़ रुपये है।”
उन्होंने कहा कि सभी बिस्कुटों में विदेशी निर्माताओं का हॉलमार्क है और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी के अनुसार, पश्चिम एशिया के सोने के ये बिस्कुट बांग्लादेश के रास्ते भारत लाए गए थे।
अधिकारी ने कहा, “बिस्कुट को पिघलाने के लिए वर्कशॉप में लाया गया था। तस्करी के जरिए भारत लाए गए इस तरह के सोने के बिस्कुट को एक किलोग्राम की छड़ बनाने के लिए पिघलाया जाता है और फिर अन्य ठिकानों पर भेज दिया जाता है। इस तरह के काम के लिए क्षेत्र में कई दुकानें हैं।”
अधिकारी ने कहा कि पिछले एक साल में कोलकाता से 80 किलोग्राम से अधिक तस्करी का सोना बरामद किया गया है।