कर्नाटक सरकार को अस्थिर कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय नेता : कांग्रेस
नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस ने शनिवार को एक ऑडियो टेप में कथित बातचीत का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भ्रष्टाचार व विधायकों की खरीद-फरोख्त के माध्यम से कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल (सेक्यूलर) सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने ऑडियो टेप की बातचीत में कथित तौर पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के शामिल होने की बात कही है।
कांग्रेस का आरोप है कि इस कवायद में भाजपा के राष्ट्रीय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के शामिल हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि येदियुरप्पा के टेप से कर्नाटक में चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए अब भ्रष्टचार, रिश्वत और सर्वोच्च न्यायालय तक पूरी न्यायपालिका का दुरुपयोग करने की राजनीति में एक नया निचला स्तर कायम होता है।
उन्होंने कहा कि इस निंदनीय दावे में मोदी और शाह का नाम लिया गया है और कहा गया है कि दलबदल कानून का उल्लंघन करने में विधायकों के मामले का निपटारा करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय से पहुंच बनाई जाएगी।
ऑडियो टेप में कथित तौर पर येदियुरप्पा और गुरमितकल से जनता दल (सेक्यूलर) विधायक नागना गौड़ा के पुत्र शान गौड़ा के बीच बातचीत का का जिक्र किया गया है जो कुछ ही दिन पहले हुई थी।
सुरजेवाला ने कहा, “इस ऑडियो क्लिप में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से संपर्क बनाएंगे और इससे उत्पन्न किसी भी विवाद का ध्यान रखेंगे।”
दोनों नेताओं ने कहा, “ऑडियो क्लिप से दूसरा सनसनीखेज खुलासा यह हुआ है कि राज्यपाल का इस्तेमाल कठपुतली के रूप में करते हुए कर्नाटक में चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है। भाजपा ने विधानसभाध्यक्ष को 50 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है।”
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “यह कालाधन कहां से आया? क्या यह कालाधन है या सफेद धन? ”
वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा कोई भी कोशिश कर ले, लेकिन कर्नाटक में सरकार बनी रहेगी।