प्रीमियर लीग खिताब का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं क्लॉप
लिवरपूल, 9 फरवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब लिवरपूल के मुख्य कोच जुर्गन क्लॉप ने माना कि वह खिताब जीतने का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं और पूरी तरह से ठीक हैं। लिवरपूल को अपने पिछले मुकाबलों में दो ड्रॉ खेलने पड़े, जिसके कारण मैनचेस्टर सिटी तालिका में गोल अंतर के आधार पर पहले पायदान पर पहुंच गया। हालांकि, लिवरपूल ने मौजूदा चैम्पियन से एक मैच कम खेला है।
क्लॉप ने कहा कि दो मैच ड्रॉ होने के बाद उन्होंने कोई किसी प्रकार का बयान नहीं पढ़ा।
बीबीसी ने क्लॉप के हवाले से बताया, “मैं यह जानता हूं, जिस तरह के प्रश्न आपसे पूछे हैं आप इसे महसूस कर सकते हैं। मुझे कई दोस्तों ने संदेश भेजा कुछ चीजों ने जरूर उनके विचारों को बदला है। लेगों को यह महसूस हो रहा है कि मुझे मदद चाहिए-मुझे किसी प्रकार की मदद नहीं चाहिए, धन्यवाद, मैं बिल्कुल ठीक हूं।”
लिवरपूल ने लेस्टर सिटी और वेस्ट हैम के खिलाफ दो ड्रॉ मुकाबले खेले थे।