IANS

कोलकाता पुलिस आयुक्त से शिलॉन्ग में पूछताछ शुरू

शिलॉन्ग, 9 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चिट फंड मामले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से शनिवार को पूछताछ शुरू की। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “उन्होंने (सीबीआई) मामले पर सुबह 11 बजे अपने (सीबीआई) शिलॉन्ग शाखा कार्यालय में कुमार से पूछताछ शुरू की।”

कुमार सुबह 10.45 बजे यहां ऑकलैंड स्थित कार्यालय पहुंचे।

कुमार शुक्रवार शाम गुवाहाटी के रास्ते कोलकाता से शिलॉन्ग पहुंचे थे। सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें तटस्थ स्थान पर सीबीआई जांच में शामिल होने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद वह यहां पहुंचे।

अधिकारी ने कहा कि उनके साथ पश्चिम बंगाल काडर के तीन आईपीएस अधिकारी और उनके छोटे भाई पहुंचे हैं।

शारदा और रोज वैली चिट फंड मामलों की अपनी जांच के संबंध में सीबीआई की एक टीम रविवार को कोलकाता में कुमार के आवास पर उनसे पूछताछ के लिए पहुंची, जिसके साथ कथित रूप से धक्का-मुक्की हुई और कुछ घंटों के लिए टीम को हिरासत में ले लिया गया था।

सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच गतिरोध के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 45 घंटों से अधिक समय तक धरना दिया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close