IANS

स्पेन में ट्रेनों के बीच टक्कर में 1 की मौत, कई घायल

मैड्रिड, 9 फरवरी (आईएएनएस)| पूर्वी स्पेन में मनरेसा और सेंट विन्सेंक डी कास्टलेट के बीच दो ट्रेनों की टक्कर होने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और 95 अन्य घायल हो गए।

सरकारी स्वामित्व वाली रेलवे इन्फ्रस्ट्रक्चर मैनेजर ‘एडीआईएफ’ ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक यात्री ने शुक्रवार शाम 6.20 बजे (स्थानीय समयानुसार) इमरजेंसी सेवाओं को आगाह किया कि रोडलीस में मार्ग आर-4 पर दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई है।

रेलवे ऑपरेटर रेनफे ओपेराडोरा के अनुसार, यह दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर थी और इसमें एक ट्रेन चालक की मौत हो गई।

स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया कि इस घटना में कुल 95 लोग घायल हो गए हैं और तीन की हालत गंभीर है।

स्थानीय काउंसलर दामिया कैल्वेट ने सेर रेडियो स्टेशन को बताया’ “दुर्घटना सिग्नल में खराबी के कारण हुई, जिसे एक ट्रेन को गलत दिशा में चलने से रोकना चाहिए था। संभवत: मैनुअल सिस्टम की समस्या के कारण ऐसा हुआ।”

एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थानीय टीवी को बताया कि कैसे उसने एक ट्रेन को दूसरी की ओर जाते देखा और इसे रोकने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। उसने बताया कि इस घटना में ट्रेन के शीशे टूटकर चारों ओर बिखर गए।

स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज ने पीड़ितों और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सांचेज ने ट्वीट किया, ” सेंट विन्सेंक डी कास्टलेट और मनरेसा के बीच हुई दो ट्रेनों के टक्कर के संबंध में आपातकालीन सेवाओं से मिल रही हर जानकारी पर हम नजर बनाए हुए हैं। मेरी संवेदना मृतक के परिवार और घायल हुए लोगों के साथ है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close