ट्विटर का राजस्व 24 फीसदी बढ़ा
सैन फ्रांसिस्को, 8 फरवरी (आईएएनएस)| ट्विटर के राजस्व में साल 2018 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 90.9 करोड़ डॉलर रही, जबकि अनुमान 86.8 करोड़ डॉलर का लगाया गया था। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी का राजस्व 2018 में पूरे साल के लिए 3 अरब डॉलर रहा, जिसमें साल-दर-साल आधार पर 25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, कंपनी का मुनाफा 1.2 अरब डॉलर रहा, जबकि साल 2017 में कंपनी को 10.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2018 की चौथी तिमाही में सोशल नेटवर्क की आय 25.5 करोड़ डॉलर रही, जबकि 2017 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 9.1 करोड़ डॉलर थी।
कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में अमेरिकी कारोबार से प्राप्त राजस्व में 24 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 50.6 करोड़ डॉलर रही, जबकि अन्य कंपनियों से प्राप्त राजस्व में भी 24 फीसदी की ही बढ़ोतरी हुई, जोकि 40.3 करोड़ डॉलर थी।
जापान कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, जहां कंपनी के राजस्व में 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 13.8 करोड़ डॉलर रही।