मोदी की जुमलेबाजी से नेताओं की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह : सिंधिया
भोपाल, 8 फरवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव और मध्य प्रदेश के गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को यहां जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जुमलेबाजी से नेताओं की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम किया है। यहां जम्बूरी मैदान में आयोजित आभार सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में सिंधिया ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने जुमलेबाजी की, लोगों के खातों में 15 लाख रुपये आने की बात की, अच्छे दिन का वादा किया। इन वादों पर अमल नहीं हुआ। इससे नेताओं की विश्वसनीयता पर ही प्रश्नचिन्ह लग गया है।”
सिंधिया ने कहा, “राज्य में कांग्रेस की नहीं, बल्कि किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं की सरकार है, जो जनता से चुनाव के पहले किए गए वादों को पूरा कर रही है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कुछ घंटों में किसानों के कर्ज माफ करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए। दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया गया है। युवाओं के लिए स्वाभिमान योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मिलने वाली राशि बढ़ाई गई है।”