Breaking : रुड़की में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत, मंत्री प्रकाश पंत ने उठाया सख्त कदम
उत्तराखंड के रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
07 फरवरी की शाम को इन लोगों ने जहरीली शराब पी थी। इस घटना के बाद पुलिस व आबकारी विभाग जहरीली शराब बेचने वालों पकड़ने में लगा हुआ है।
#Uttarakhand: 12 people have died in Roorkee after consuming illicit liquor. 13 excise officials have been suspended in connection with the case pic.twitter.com/OHWdz1ZxUT
— ANI (@ANI) February 8, 2019
मामले पर आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने ट्वीट कर मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ” हरिद्वार के ग्राम बालपुर, भलस्वा, खेड़ी गांव के पीड़ित/मृतकों के परिवारों के प्रति पूर्ण सहानुभूति है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक व सिपाहियों को तत्काल निलंबित करने और इस दुःखद घटना की मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश दे रहा हूं।”
गंभीर घायलों को रुड़की के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, वहीं कुछ लोगों को सहारनपुर भेजा गया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने विभाग के आबकारी निरीक्षक सहित 13 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।