राफेल डील में सीधे तौर पर शामिल थे PM नरेंद्र मोदी – राहुल गांधी
राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। राहुल ने अंग्रेजी अखबार का हवाला देते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय ने इस सौदे का विरोध किया था। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर पर डील में हस्तक्षेप किया था। पीएम ने 30 हजार करोड़ का घोटाला भी किया था। पीएम ने एचएएल की जगह अनिल अंबानी की कंपनी को ये डील दिलवाई थी।
Congress President Rahul Gandhi: Defence Minister Nirmala Sitharaman lied as well. Former French President has admitted that he was made to choose Anil Ambani by PM Modi himself pic.twitter.com/IU5aYZiysS
— ANI (@ANI) February 8, 2019
अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ ने खुलासा किया है कि फ्रांस सरकार के साथ राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्रालय की डील के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दखल का फायदा फ्रांस को मिला था। पीएमओ के इस दखल का रक्षा मंत्रालय ने विरोध भी किया था।
अब इसी मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और राहुल ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर इस डील में हस्तक्षेप किया था।