तीर्थों के लिए खोला सीएम योगी ने अपना खजाना – चमकेंगे अयोध्या, काशी, मथुरा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बजट में प्रमुख धार्मिक नगरियों काशी, अयोध्या और मथुरा में समेत कई तीर्थस्थलों के विकास के लिए करोड़ों रुपए आवंटित किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वर्ष 2019-20 के लिए आम बजट पेश कर दिया है। 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले यह बजट हिंदुत्व के एजेंडे को लेते हुए तीर्थ और गाय पर पूरा फोकस किया गया है।
यूपी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट में 21,212.95 करोड़ रुपए की नई योजनाएं शामिल की हैं। बजट में गोरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गोशालाओं के निर्माण और उनके रखरखाव के लिए 248 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
यूपी सरकार ने मथुरा-वृंदावन ऑडीटोरियम के लिए 8 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके साथ साथ गढ़मुक्तेश्वर के लिए 27 करोड़ रुपए और कई तीर्थों के विकास के लिए 300 करोड़ रुपए दिए जाने का भी प्रस्ताव है।