Main Slideराष्ट्रीय
अब B.Tech, MBA वाले बनेंगे सफाईकर्मी! मची है मारा-मारी, लगी लंबी लाईन
बेरोजगारी की मार झेल रहे देश की हालात ये हो गई है कि डिग्री घारक दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। B.Tech, MBA, BBA जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद देश के युवा सफाईकर्मी के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं। सरकार द्वारा कितने प्रयत्न किए जा रहे हैं लेकिन देश की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है।
हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब तमिलनाडू के विधानसभा सचिवालय में सफाई कर्मचारी के पदों के लिए भर्तियां निकली है। विभाग ने स्वीपर के 14 पदों के लिए भर्तियां आमंत्रित की है, जिसके लिए अभी तक 4600 पढ़े-लिखे युवा आवेदन कर चुके हैं।
हैरान करने वाली बात तो ये थी कि इन पदों के लिए B.Tech, MBA, BBA वालों ने अप्लाई किया है। ये काफी सोचनीय विषय है जिससे देश को गुजरना पड़ रहा है।