उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश
UP Board परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस बार CCTV कैमरे के साथ Voice Recorder भी लगेंगे
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UP Board) कल यानी की 7 फरवरी से परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जल्दी शुरू हो रही परीक्षा के कारण 10 की परीक्षा 28 फरवरी तो वहीं 12 वीं की 2 मार्च को समाप्त हो रही हैं। पिछले साल नकल पर नकेल लगने की वजह से बहुत से परीक्षार्थियों ने बीच में ही पेपर छोड़ दिए थे।
इस बार भी राज्य सरकार यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर काफी सख्त है। इस बार भी सरकार ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, लेकिन खास बात ये है कि इस बार वॉइस रिकार्डर भी लगेंगे।
बता दें, परीक्षा केंद्रों पर बैक और फ्रंट कैमरे के साथ वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए जाएंगे। पिछले साल परीक्षा का आयोजन 8549 केंद्रों पर किया गया था।