जब रक्षामंत्री खुद पहुंचीं शहीद स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के घर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने बंगलुरू में फाइटर प्लेन दुर्घटना में शहीद हुए देहरादून के स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के पंडितवाड़ी स्थित आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री व देश की रक्षा मंत्री ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने स्व. सिद्धार्थ नेगी के माता-पिता व पत्नी धुविका को धैर्य बंधाया। उन्होंने दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
बंगलूरू में भारतीय वायु सेना के ट्रेनर विमान दुर्घटना में दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी का सोमवार को हरिद्वार में अस्थि विसर्जन किया गया था। राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में नगर विकास मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के अस्थि विसर्जन में शामिल हुए थे।