आखिर क्यों अन्ना बोले- “मुझे कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे?”
अन्ना हजारे का नाम एक महान सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लिया जाता है। अन्ना इन दिनों अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि “अगर उन्हें कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होगे।” अन्ना हजारे अपने गांव रालेगण सिद्धि में लोकपाल बिल को लेकर पिछले पांच दिनों से अनश्न पर बैठे हुए हैं।
इतना ही नहीं अन्ना ने कहा, “लोग मुझे ऐसे इंसान के तौर पर याद रखेंगे जो स्थिति से निपटता था, ऐसे इंसान के तौर पर नहीं जो आग भड़काता था। अगर मुझे कुछ हुआ तो लोग प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार मानेंगे। अन्ना हजारे ने कहा कि लोकपाल के जरिए प्रधानमंत्री के खिलाफ भी जांच हो सकती है, अगर लोग उनके खिलाफ कोई सबूत पेश करते हैं।”
अन्ना 30 जनवरी से लोकपाल बिल के लिए अनश्न पर बैठे हैं। साथ ही उनके समर्थकों ने शनिवार को दावा किया और बताया कि उन्हें पीएमओ कार्यालय से एक पत्र मिला है जिसमें गांधीवादी नेता के प्रति ‘रुखा रवैया’ झलकता है।