Main Slideव्यापार
2000 की नोट रखने वालों पर आई नई आफत, जुझना पड़ रहा है इस बड़ी समस्या से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन को रोकने के लिए नोटबंदी की थी। नोटबंदी होने के बाद प्रधानमंत्री ने 2,000 का नोट भारतीय बाजार में उतारा, लेकिन अब 2000 के नोट को लेकर एक बहुत बड़ी समस्या सामने आ रही है।
समस्या यह है कि अगर कोई भी ग्राहक दुकानदार के पास जाता है, तो 2000 के नोट को लेकर उसे छुट्टे कराने में बहुत अधिक परेशानी हो रही है, साथ ही सूत्रों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट बनाना बंद कर दिया है, ऐसे में जिन लोगों ने फिर से दो हजार के नोटों को काले धन के रूप में रख लिया है उन्हें फिर से बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
अब देखने लायक बात यह है कि लोग 2000 की नोट को बचा कर रखते हैं, या फिर जल्द ही इसे किसी काम में लगाकर इससे छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं।