राष्ट्रीयMain Slide

पीयूष गोयल का ‘सुरक्षित दावा’ हुआ फेल- सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में 6 की मौत, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

बिहार के सहदेई बुजुर्ग में सीमांचल एक्सप्रेस (Seemanchal Express accident) पटरियों से उतर गई। इस बड़े रेल हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। अभी इस हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिल फिलहाल इसकी वजह पटरियों का टूटना बताया जा रहा है। इतना ही नहीं दो दिन पहले यानी की 1 फरवरी को अंतरिम बजट में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नए साल को रेलवे के इतिहास का सबसे सुरक्षित साल बताया था।

पीयूष गोयल के इस बयान के बाद ही दो दिन में दो रेल हादसे देखने को मिले। बता दें कि रविवार सुबह करीब 3 बजकर 58 मिनट पर ये हादसा हुआ। सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी से दिल्ली जा रही थी और अचानक ट्रेन के 11 कोच पटरियों से पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत और 24 लोग घयल हो गए हैं। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर पथराव भी किए।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल पर करीब 7 से आठ शवों को निकाला गया है। यह ट्रेन जोगबनी से दिल्ली आ रही थी।

इतना ही नहीं शुक्रवार को यानी 1 फरवरी को जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस इंजन सहित पटरी से उतर गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close