व्यापारMain Slideराष्ट्रीय
मोदी सरकार ने अंतिम बजट में खोला खजाना, सैनिकों की बढ़ाई राशि
वित्त मंत्री का प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने आज केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से अंतिम बजट पेश किया। इसमे सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। इस बजट में सरकार ने जनता को ढेर सारी खुशियां बांटी हैं। इसी में सैनिकों को भी बहुत बड़ी खुशी दी है।
बता दें कि एक ओर सरकार ने आम आदमी को पांच लाख रुपए तक की आय को इनकम टैक्स मुक्त कर दिया है। दूसरी ओर सैनिकों को मिलने वाली बोनस राशि को दोगुना कर दिया है। अब सैनिकों को 3500 रुपए के स्थान पर 7000 रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे।
इतना ही नहीं मजदूरों को भी 3000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। साथ ही किसानों को भी सालाना 6000 रुपए मिलेंगे।