Main Slide

मोदी सरकार की जेब से निकली साल की सबसे बड़ी खुशखबरी, किसानों के खाते में आएंगे 6 हजार रुपए

मोदी सरकार की तरफ से पीयूष गोयल संसद में अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं। ऐसे में पीयूष गोयल की जेब से सभी के लिए बहुत कुछ निकला, लेकिन कृषि प्रधान देश भारत में किसानों को कुछ ना मिले ऐसा हो ही नहीं सकता था। बता दे कि इस बजट में पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि किसानों को 6000 रुपए तक की राशि दी जाएगी।
मोदी सरकारबता दें कि बजट पेश करते वक्त पीयूष गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन है उनके बैंक खाते में सीधे 6000 रुपया प्रतिवर्ष देने का निर्णय किया है।

आगे उन्होंने बताया कि ये राशि 3 किश्तों में 2000 रुपये कर के किसानों के बैंक खाते में सीधे डाली जाएगी। 12 करोड़ किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। गोयल ने आगे कहा कि पहली किश्त बहुत जल्द भेजी जाएगी। यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू हो चुकी है।

इतना ही नहीं गायों के लिए ‘राष्ट्रीय कामधेनु योजना’ को मंजूरी भी दी गई जिसके तहत छोटे किसानों को 500 रुपये दिए जाएंगे। गौ माता के लिए सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी, जो जरूरत होगी वो प्रावधान करेगी। 2 फीसदी ब्याज की छूट एनिमल हसबेंडरी और फिशरी क्षेत्र को दिया जायेगा। सभी किसानों को जो प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे है उन्हें 2 फीसदी और अतिरिक्त 3 फीसदी यानी कुल 5 फीसदी ब्याज छूट दिया जायेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close