VIDEO में देखें उत्तराखंड में बसा धरती का स्वर्ग, एक पल भी नहीं हटा पाएंगे नज़रें
प्राकृतिक सौंदर्य और पर्वत की चोटियों को अपने में समेटा हुआ उत्तराखंड का कौसानी क्षेत्र एक बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है। कसौनी 1980 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ नगर है।
#Kausani, a place of beauty & diversified vibrance. From the first second of the sunrise till the last hour of dawn, experience. Don't wait plan your trip to this honeymoon destination, now!
Know more about Kausani – https://t.co/js0Qw0R6bf
@WeddingWire @BandBajaBride pic.twitter.com/1ebOGYwUE7— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) January 31, 2019
कसौनी से पर्वत की चोटियों का शानदार नज़ारा देखने को मिलता है। इस क्षेत्र की खूबसूरती को देख खुद महात्मा गांधी ने कहा था कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है यानि ‘कौसानी धरती का स्वर्ग’ है।
महात्मा गांधी जी ने अपनी पुस्तक ‘अनासक्ति योग’ भी इसी शहर से प्रेरणा लेकर लिखी थी। चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरा यह क्षेत्र पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। यहां से सूरज उगने का नज़ारा शानदार होता है।