‘सब नंगे हैं’ पर छिड़ गया भाजपा-कांग्रेस में युद्ध, जानिए कौन आया बीच में
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई। इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया- “गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!”
गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं!
जय गंगा मैया की! pic.twitter.com/qAmHThAJjD— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 29, 2019
इस ट्वीट के बाद यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शशि थरूर के कुंभ से जुड़े ट्वीट पर कहा- ” वह कुंभ के महत्व को कैसे समझेंगे? वह जिस माहौल में है, वह जिस संस्कृति से हैं, इसे समझ नहीं पाएंगे. आप लोगों ने बहुत सारे बुरे काम किए हैं, कुंभ में एक पवित्र डुबकी लगाइए और आपको शायद अपने पापों से छुटकारा मिल जाए।”
पार्टियों के साथ साथ कई लोग भी इस बहस के बीच आ गए। इस कारण कांग्रेस नेता शशि थरूर का ये ट्वीट विवादों में आ गया और वो ट्रोल भी हो गएं।
मंगलवार को सीएम योगी ने पहली बार लखनऊ से बाहर कुंभनगरी प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की थी.। बैठक के बाद कैबिनेट के मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया था।