Main Slide
इन तस्वीरों को न देखिएगा, वरना आप हो सकते हैं गुस्से से लाल
इतिहास की कुछ ऐसी तस्वीरें भी थी, जो लोगों को अंदर से आक्रोशित कर देने वाली थी। इन तस्वीरों में साफ देखने को मिल जाएगा यह तस्वीरें समाज के बंधन से किस कदर बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी।
पहली तस्वीर – ( कवर फोटो में ऊपर )
यह तस्वीर 1967 की है, इस तस्वीर में कैथरीन, बोस्टन मैराथन में भाग लेना चाहती थी पर मैराथन के अंदर महिलाओं को भाग लेने की इजाज़त नहीं थी।
दूसरी तस्वीर –
यह तस्वीर 1965 की है जिसमें 2 लड़कियां मिनी स्कर्ट पहनकर कैपटाउन की सड़कों पर चल रही है ऐसा करना उस समय में बेहद मुश्किल था।
तीसरी तस्वीर –
महिलाएं टोरंटो में अपने पैरों को बिना कवर किए हुए सड़कों पर चल रही है यह तस्वीर 1937 की है और लोग इन्हीं किस तरह से घूर रहे हैं पर इन्होंने इस चीज की परवाह नहीं की।
चौथी तस्वीर –
यह तस्वीर 1918 लंदन की है, पहले महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था तो इन महिलाओं ने कुछ इस तरह से उसके खिलाफ प्रदर्शन किया।