Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय
इतिहास में पहली बार : कुंभ में CM योगी की कैबिनेट बैठक, हो सकती है राम मंदिर पर ऐतिहासिक घोषणा
प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब प्रदेश का पूरा मंत्रीमंडल एक साथ मौजूद होगा। यह बैठक संगम तट पर होगी जिसकी अगुवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस बैठक में किन बातों पर चर्चा होगी इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन राम मंदिर मामले पर भी चर्चा हो सकती है।
बहरहाल, उम्मीद जताई जा रही है कि कृषि उत्पादन मंडी नियमावली का संशोधन, सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी को टैक्स फ्री किया जाना, अयोध्या में राम मूर्ति लगाया जाना, राम मूर्ति के संबंध में जमीन का आवंटन, आम बजट के संबंध में शामिल है। इम मामलों पर चर्चा हो सकती हैं।
बता दें कि यह बैठक मंगलवार को सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी। इसके लिए प्रयागराज मेला प्रशानसन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के कड़ी इंतजाम किए गए हैं।