IANS

मप्र : शिवपुरी में मारपीट के खिलाफ डॉक्टर रहे हड़ताल पर

 शिवपुरी, 28 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अस्पताल में रविवार की रात ड्यटी पर तैनात एक चिकित्सक के साथ हुई मारपीट से नाराज जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक सोमवार को हड़ताल पर रहे। इसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

  चिकित्सकों ने बताया कि रविवार की रात यहां भर्ती एक मरीज के परिजनों ने डॉ़ सुनील खनडोलिया के साथ मारपीट कर दी। जिन लोगों ने चिकित्सक से मारपीट की है, उनके खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस कारण जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सोमवार को काम बंद कर दिया। डॉक्टरों की हड़ताल पर जाने के कारण सोमवार को मरीज दिनभर परेशान रहे।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. पी.के. खरे ने बताया कि सोमवार को बताया कि दिनभर जिला अस्पताल के चिकित्सक हड़ताल पर रहे हैं और हड़ताली चिकित्सकों ने ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग की गई है और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग दोहराई है।

कई मरीजों के परिजनों ने बताया कि चिकित्सकों के हड़ताल पर होने के कारण मरीजों का इलाज नहीं हो पाया। कई मरीजों की हालत गंभीर है, फिर भी किसी चिकित्सक ने उन्हें देखने की जहमत नहीं उठाई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close