IANS

आयुष्मान योजना से 7 लाख लोगों का हुआ मुफ्त इलाज : रविशंकर

 पटना, 28 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां सोमवार को कहा कि आयुष्मान योजना के तहत अब तक सात लाख से ज्यादा गरीबों को मुफ्त में इलाज दिया जा चुका है।

  उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को अच्छा इलाज मुफ्त में देना है, जिससे पैसे की कमी के कारण सामान्य लोग बीमारी के दौरान लाचार अनुभव न करें। केंद्रीय न्याय एवं विधि मंत्री प्रसाद यहां अपने आवास पर आयुष्मान भारत योजना के कई लाभार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास से 50 करोड़ से अधिक गरीबों को इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का अस्पताल का इलाज प्रतिवर्ष मुफ्त मिलेगा।

उन्होंने कहा, “इस योजना के शुरू हुए अभी 100 दिन से थोड़ा अधिक समय हुआ है और सात लाख से अधिक गरीबों को मुफ्त में इलाज दिया जा चुका है।”

इस मौके पर कई लाभार्थियों ने अपने इलाज के अनुभव बताए। मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा।

मंत्री प्रसाद ने इस मौके पर कई लाभार्थियों को आयुष्मान भारत का गोल्डन कॉर्ड भी बांटा। प्रसाद ने इस योजना के लिए चलाए जा रहे कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों से भी मुलाकात की और उनके कामों की सराहना की।

प्रसाद ने सभी सर्विस सेंटर संचालकों से आयुष्मान योजना के बारे में गरीब परिवारों को जानकारी देने और उन्हें गोल्डन कॉर्ड देने की अपील की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close