पीडब्लूएल-4 : दिल्ली सुल्तान्स की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम
ग्रेटर नोएडा, 27 जनवरी (आईएएनएस)| कप्तान खेतिक शबालोव के शानदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में जारी प्रो-रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) के चौथे सत्र में दिल्ली सुल्तान्स ने मंबई महारथी को 5-2 से हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर गहरा आघात पहुंचाया।
दिल्ली ने टाई में दमदार प्रदर्शन किया और शुरुआती चारों मुकाबले जीतकर मुंबई के महारथियों को पूरी तरह से दबा दिया। इस जीत से दिल्ली की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जाग गई हैं जबकि मुंबई का भविष्य सोमवार को पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच होने वाली अंतिम ग्रुप टाई के परिणाम पर अटक गया।
शबालोव के अलावा अनास्तासिया शुस्तोवा, पंकज मिश्रा और साक्षी मलिक ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर दिल्ली को बढ़त दिलाई और अंतिम मुकाबला जीतकर आंद्रे क्वित्कोवस्की ने जीत के अंतर को और बढ़ा दिया।
टाई के पहले मुकाबले (74 किग्रा वर्ग) में शबालोव ने विपक्षी टीम के सचिन राठी की शुरूआती आक्रामकता पर काबू पाते हुए 9-2 से जीत हासिल की और अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। यूरोपियन अंडर-23 चैम्पियन शुस्तोवा ने लीग के इस सत्र का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए मुंबई की टीम में शामिल यूरोपियन चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता जेनेथ नेमेथ को 10-5 से पराजित किया।
महिला 76 किग्रा वर्ग के इस मुकाबले में ज्यादातर समय 0-5 से पिछड़ रहीं शुस्तोवा ने अंतिम 30 सेकेंड में बाजी पलटी। उक्रेनी पहलवान की जीत से दिल्ली 2-0 से आगे हो गई। टाई के अगले मैच में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला।
दिल्ली के पंकज मिश्रा ने 2-5 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए यूरोपियन अंडर-23 चैम्पियन इब्रागिम इलियासोव को रोमाचंक मुकाबले (57 किग्रा वर्ग) में 11-8 से हरा दिया। इस जीत से दिल्ली की बढ़त 3-0 हो गई।
अगले मुकाबले (महिला 62 किलो) के लिए मैट उतरीं रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने दिल्ली की बढ़त को जीत में बदलने का मौका नहीं गंवाया। उन्होंने मुंबई के लिए खेल रहीं अपनी ट्रेनिंग पार्टनर शिल्पी यादव को 16-2 से करारी शिकस्त दी।
दीपक पुनिया ने मुंबई का खाता खोला। उन्होंने 86 किग्रा वर्ग में प्रवीण राणा के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए 18-2 से जीत हासिल की। मुंबई से खेलने वाली एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट ने महिला 53 किग्रा वर्ग के मुकाबले में दिल्ली की जायंट किलर पिंकी के खिलाफ किसी तरह से खुद को हारने से बचाने में सफल रहीं। विनेश ने यह कड़ा मुकाबला 14-9 से जीता और स्कोर 2-4 हो गया।
उक्रेन की क्वित्कोवस्की ने दिल्ली के लिए टाई का अंतिम मुकाबला जीता। उन्होंने 65 किग्रा वर्ग में हरफूल को 4-2 से हराया।