Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय
अयोध्या मामले में सुनवाई टलने पर बोले कानून मंत्री- “हर कोई चाहता है राम मंदिर निर्माण, इसलिए…”
राम मंदिर पर एक बार सुनावई के टलने से राजनीति गरमा गई है। इस बार कानून मंत्री रविशंकर ने एक बड़ा बयान देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि देशवासी भी चाहते है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।
कानून मंत्री ने कहा कि भारत का नागिरक होने के नाते मैं भी चाहुंगा की जो मामला 70 साल से लटका है उसका फैसला हो। रविशंकर प्रसाद से पहले संत समाज भी इस बात पर अपना गुस्सा दिखा चुके हैं।
बता दें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने राम मंदिर मसले पर सुनवाई के लिए 5 जजों की पीठ गठित की थी। लेकिन जस्टिस एस.ए.बोबडे के छुट्टी पर चले जाने की वजह से सुनवाई टल गई। इसकी सुनवाई 29 जनवरी को होनी थी।