इतिहास का एक पुराना मंदिर जहां मुसलमान करते हैं पूजा! इसका राज़ चौंकाने वाला
पाकिस्तान एक मुस्लिम आबादी वाला देश है। यहां करीब 99 फीसदी आबादी मुसलमानों की है और कई बार पाकिस्तान अपनी कट्टरता की वजह से सुर्खियों में रहता है। लेकिन आज हम आपसे यहां के मुसलमानों का एक ऐसा रहस्य बताने जा रहे हैं, जो शायद ही किसी को पता होगा।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मुस्लिम कट्टरता वाले इस देश में कई हिंदू मंदिर हैं, जो हिंदू मान्यता के मुताबिक काफी महत्व रखते हैं। इन्हीं मंदिरों में से एक मंदिर स्वामी नारायण का मंदिर है। यह मंदिर पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर कराची में स्थित है।
इस मंदिर की खासियत है कि ये करीब 32,306 हजार स्कवेयर यार्ड में बना हुआ है। यह मंदिर करीब 160 साल पुराना है और यहां मुस्लिम लोग भी पूजा करने आते हैं।
यही नहीं जब देश का बंटवारा हो रहा था तो उस दौरान इस हिंदू मंदिर का उपयोग रिफ्यूजी कैंप की तरह किया गया था और आपको बता दें कि इस मंदिर के परिसर में एक गुरु नानक गुरुद्वारा भी मौजूद है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि हिंगराज मंदिर के लिए यात्रा इसी मंदिर से शुरू करनी होती है।