IANS

बिहार : प्रदेश कार्यालय में ताला लगा देख प्रदेशाध्यक्ष पर भड़के तेजप्रताप

पटना, 26 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव गणतंत्र दिवस के दिन शनिवार को पार्टी कार्यालय के बंद रहने पर भड़क उठे।
 

शनिवार दोपहर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर ताला लटका देख उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यालय बंद रहना न तो पार्टी के लिए ठीक है और न ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के लिए ठीक है।

कुछ देर बाद उन्होंने कई नेताओं को फोन किया, जिसके बाद ताला खुलवाया गया और तब वे पार्टी कार्यालय में प्रवेश कर सके।

कार्यालय के अंदर उन्होंने पत्रकारों से कहा, “पार्टी कार्यालय बंद करने का क्या मतलब है। यहां गरीब लोग अपनी समस्या सुनाने आते हैं। आज गणतंत्र दिवस है। सभी पार्टी के कार्यालय खुले हैं।”

उन्होंने कहा कि यहां हमारा जनता दरबार भी लगता है। हमारे जनता दरबार को देखकर लोग घबरा गए हैं।

राजद नेता ने यह भी कहा, “मैं इसकी शिकायत तेजस्वी यादव से भी करूंगा। यह कहीं से सही नहीं है। इस पर तेजस्वी को भी कड़ा एक्शन लेना चाहिए।”

उन्होंने इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में रहना है तो सबको साथ लेकर चलना होगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close