तेजी से ठीक हो रहा है जेटली का स्वास्थ्य : गोयल
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)| वित्त मंत्रालय का अस्थायी प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि इलाज के लिए अमेरिका गए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
गोयल ने कहा कि उन्होंने जेटली से गुरुवार रात बात की तथा शुक्रवार को सुबह दोबारा बात की।
यहां एक कार्यक्रम में पिछले पांच साल में वित्त मंत्रालय में जेटली के प्रबंधन पर बयान देते हुए गोयल ने कहा, “वे ठीक हैं और बहुत तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “उनके नेतृत्व में हमने कई ऐतिहासिक काम देखे जिनमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), दिवाला संहिता (आईबीसी), कर संरचना में सुधार शामिल हैं। इन पहलों के संयुक्त प्रयास से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 66 स्थानों की छलांग लगाने में सफलता मिली, हमारी सीमाओं की कड़ी सुरक्षा रही लेकिन यह व्यापार के लिए सहज बनी रहीं।”
गोयल को बुधवार को जेटली के अस्वस्थ होने के कारण वित्त और आर्थिक मामलों के मंत्रालय का अस्थायी प्रभार दिया गया।
जेटली (66) का मई 2018 में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था, तब भी उनके मंत्रालयों का प्रभार गोयल ने संभाला था।