IANS

पीडब्ल्यूएल-4 : एमपी योद्धा की नजरें सेमीफाइनल पर

 ग्रेटर नोएडा, 24 जनवरी (आईएएनएस)| पहली बार प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) में हिस्सा ले रही एमपी योद्धा शुक्रवार को यूपी दंगल के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश चौथे सीजन के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी।

 यह मैच यूपी के लिए अहम है, क्योंकि इस मैच में जीत उसे सेमीफाइनल में रेस में बनाए रखेगी।

इस मुकाबले में पुरुषों के 74 और महिलाओं के 57 और 62 किलोग्राम भारवर्ग में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

एमपी योद्धा ने दो मुकाबले जीते हैं और दो ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जीतने पर उसे अंतिम चार में सीधे प्रवेश मिलेगा और हारने की स्थिति में उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। वहीं यूपी दंगल ने एक ही मुकाबला जीता और दो गंवाए हैं।

उसके लिए राहत की बात यह है कि उसे एमपी योद्धा के बाद पंजाब रॉयल्स से भी एक मुकाबला खेलना है लेकिन अपने दम पर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे इन दोनों मुकाबलों को जीतना होगा।

पुरुषों के 74 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी दंगल के जितेंद्र हाल में जॉर्जिया में अभ्यास करके लौटे हैं। उनका मुकाबला यूक्रेन के वासिल मिखाइलोव से है। वासिल अपने पिछले मुकाबले में प्रवीण राणा को कड़े संघर्ष में केवल एक अंक से हरा पाए थे जबकि जितेंद्र ने पिछले मुकाबले में उलटफेर के माहिर सचिन राठी को एकतरफा मुकाबले में हराया था।

इसी तरह महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में वल्र्ड चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता पूजा ढांडा और इस बार लीग में दो उलटफेर कर चुकीं सरिता मान के मैच के भी रोचक होने की उम्मीद है।

महिलाओं के ही 62 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी दंगल की नवजोत कौर भी एलिस मानोलोवा को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। मानोलोवा जहां यूरोपीय चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता है तो वहीं नवजोत एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली और एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close