Main Slideतकनीकी

आ गया मार्केट में सबका बाप! 1 लीटर में 36 किलोमीटर चलती है ये…

Bajaj Auto India बहुत ही जल्द अपनी Qute quadricycle लांच होने वाली है। इसकी मदद से लोग बारिश हो या धूप सभी से सुरक्षित रहेंगे। इतना ही नहीं इसकी खासियत है कि ये 1 लीटर में 36 km तक का सफर आसानी से तय कर सकती है।
बता दें कि बहुत ही लंबे इंतजार के बाद अब कंपनी ने Bajaj Qute Quadricycle लॉन्च करने का फैसला किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत गैर-परिवहन वाहन के रूप में क्वाड्रिसाइकल को हरी झंडी मिलने के बाद परिवहन उपयोग के लिए क्वाड्रिसाइकिलों के चलन में आने की उम्मीद है।

Bajaj Auto India के Chief Commercial Officer राकेश शर्मा ने कहा, “अब हम राज्य परिवहन स्तर पर नौकरशाही के अंतिम मील पर हैं। लगभग सभी राज्यों ने इसे मंजूरी दे दी है और बाकी दस्तावेजों को मार्च या उसके बाद अप्रूव किया जाएगा। तो आप मार्च से सड़कों पर Qute देखना शुरू कर देंगे।” इसकी कीमत लगभग 2 के आसपास होगी।

Features—

217cc, 4 स्ट्रॉक, स्पार्क-इग्निशन, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है।
8 Litre Pertrol Tank
इंजन 13bhp की पावर और 19.6 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
गुणवत्ता और डिजाइन के लिए क्वाड्रिसाइकिल के यूरोपीय मानकों और दिशानिर्देशों को पूरा करता है।
हाई-एंड टेक्नोलॉजी इसे 1 लीटर में 36 km तक चलाने की ताकत देता है।
इसकी टॉप स्पीड 70 kmph होगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close