Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय
लग गई मुहर : यहां से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ही आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से ही चुनाव लड़ा था।
हालांकि कई हिंदी व अंग्रेज़ी अखबारों की माने तो यह अभी तक तय नहीं है कि पीएम मोदी दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। भाजपा से यह खबर आ रही है कि वो अपने चुनाव प्रचार के हिसाब से तय करेगी कि पीएम मोदी आखिर कहां से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता यह मांग कर रहे हैं कि पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी को चुनाव में उतारा जाए। पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में पिछले लोकसभा चुनाव में उतरे उम्मीदवार धराशाई हो गए थे। अब ये देखने लायक बात होगी कि इस बार अगर मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं, तो दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों का कैसा हाल होता है।