भारतीय रेलवे में लागू होगा 10% सवर्ण आरक्षण, 4 लाख लोगों को मिलेगी नौकरियां
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अगले 2 साल में रेलवे के 4,00,000 लोगों को नौकरी देने का भरोसा दिलाया है। इसी के साथ उन्होंने 10 प्रतिश्त सवर्ण आरक्षण को इन नौकरियों में लागू करने को भी कहा है। उन्होंने बताया की पिछले 2 साल में करीब 250000 से ज्यादा नौकरियों पर भर्ती की जाएगी।
आज देश में 22 रेलसेवाओं के विस्तार को मंजूरी देने तथा देश और रेलवे में नौकरियों के बढते अवसर के संबंध में संवाददाताओं के साथ बातचीत की, अकेले रेलवे में हमने 4 लाख नौकरियों के अवसरों को मंजूरी दी है#JobsHeeJobs pic.twitter.com/nizBwzEDUw
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 23, 2019
पीयूष गोयल ने बताया कि अगले तीन महीनों में 1 लाख 30 हजार और पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति के आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण SC/ST और ओबीसी को दिए जाने वाले आरक्षण से अलग होगा। बाकी 2 साल में रिटायर हो रहे लोगों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को भी मंजूरी मिल गई है।
अगले दो सालों में 2 लाख 30 हजार पदों पर रेलवे की भर्ती की जाएगी। पीयूष गोयल ने बताया कि रेल मंत्रालय पहला ऐसा मंत्रालय है जिसने आर्थिक पिछड़ों के लिए सबसे पहले आरक्षण की घोषणा की है।