IANS

भारती इंफ्राटेल का मुनाफा 11 फीसदी बढ़ा

 मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)| दूरसंचार टॉवर अवसंरचना प्रदाता भारती इंफ्राटेल के मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में साल-दर-साल आधार पर करीब 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

  भारतीय इंफ्राटेल ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 648.4 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 585.4 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसके राजस्व में 2.51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 17,595 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 17,163 करोड़ रुपये था।

भारती इंफ्राटेल के अध्यक्ष अखिल गुप्ता ने कहा, “भारतीय दूरसंचार उद्योग के समेकन और एकीकरण का दौर काफी हद तक खत्म हो गया है।”

उन्होंने कहा, “हम अब नेटवर्क के अगले चरण और ऑपरेटरों द्वारा संबंधित अवसंरचना का विस्तार देख रहे हैं जो कि डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पहले 4जी के लिए था और अब तेजी से विकसित हो रही 5जी के लिए है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close