IANS

क्यूलिक ने क्रंचबॉट का किया अधिग्रहण

 नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)| डेटा एनालिटिक्सि और बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफार्म क्यूलिक ने बुधवार को घोषणा की कि उसने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई)-संचालित बॉट प्लेटफार्म बॉट प्लेटफार्म क्रंचबॉट का उसके पेशेवरों की टीम के साथ अधिग्रहण किया है।

  कंपनी ने सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यूजर्स अब क्यूलिक सेंस के माध्यम से स्लैक, स्काइप, सेल्फोर्स चैट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे भागीदारी टूल्स के माध्यम से नेचुरल लैंग्वेज का प्रयोग करने वाले अपने डेटा को समझ सकेंगे।

क्यूलिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक कापोन ने कहा, “क्रंचबॉट और क्रंच डेटा को क्यूलिक में लाने से यूजर्स को वर्कफ्लो में और अधिक आसानी से डेटा को समाहित करने में मदद मिलेगी, जिससे दैनिक भागीदारी और निर्णय प्रक्रिया में एनालिटिक्स एक जरूरी तत्व हो जाएगा।”

उन्होंने कहा, “क्यूलिक लगातार यूजर्स के लिए संवर्धित खुफिया जानकारी देने और डेटा साक्षरता में सुधार करने के लिए नए तरीके खोजता है।”

अब क्यूलिक के माध्यम से ग्राहकों के लिए उपलब्ध क्रंचबॉट दृश्य खोज और संवादात्मक विश्लेषण के बीच की खाई को पटाने का काम करेगा।

क्रंचबॉट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और क्रंच डेटा के संस्थापक निश पटेल ने कहा, “हम उन उन्नत क्षमताओं का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं, जिसे क्यूलिक लगातार बाजार में लाता रहता है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close