महागठबंधन में 72 घंटे ही पड़ी दरार, इस दिग्गज नेता ने ममता की पार्टी पर लगाया बड़ा आरोप
कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुलावे पर देश भर के 23 पार्टियों के प्रतिनिधि पहुंचे थे, जिसमें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी भी शामिल हुए। इस महारैली में ममता बनर्जी समेत कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं ने प्रतिज्ञा की थी कि देशभर में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इस एकजुटता के 72 घंटे भी नहीं बीते हैं कि महागठबंधन में दरार पड़ती नज़र आ रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गौरव गोगोई ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस नहीं चाहती है कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बने।
बुधवार को कोलकाता पहुंचे गोगोई ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी राहुल गांधी को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहती।
गौरव गोगोई के इस दावे पर प्रतिक्रिया के लिए जब तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने इस बारे में कहा कि तृणमूल ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को केवल नुकसान पहुंचाया है।