IANS
मेक्सिको पाइपलाइन विस्फोट में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 93
मेक्सिको सिटी, 23 जनवरी (आईएएनएस)| मेक्सिको के हिदाल्गो प्रांत में गैसोलीन पाइपलाइन विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज अल्कोसर ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गंभीर रूप से घायलों के दम तोड़ने के कारण मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्री ने बताया कि 46 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल है।
गौरतलब है कि हिदाल्गो प्रांत के लाओलिलपन में 18 जनवरी की रात को पाइपलाइन से लीक हो रहे ईंधन को इकट्ठा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग रिसाव स्थल पर जुट गए थे, जिसके बाद पाइपलाइन में विस्फोट हो गया था।