IANS

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार तीसरे दिन बंद

जम्मू, 23 जनवरी (आईएएनएस)| जवाहर सुरंग इलाके में हिमस्खलन और रामबन जिले में पिछले कुछ दिनों में हुए भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बुधवार को लगातार तीसरे दिन बंद है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने यह कहा।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

उन्होंने कहा, “काजीगंड की ओर के सुरंग के क्षेत्र में मंगलवार को हुए भारी हिमस्खलन के मलबे को अभी हटाया नहीं गया है।”

उन्होंने कहा, “हिमस्खलन अगर राजमार्ग पर उत्तर की ओर और कुछ मीटर की दूरी पर हुआ होता, जहां सुरक्षा बलों और सुरंग का मेंटनेंस स्टाफ रहता है तो भारी नुकसान हो गया है। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ है।”

परिवहन अधिकारी ने कहा, “मौसम में सुधार होते ही मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि यह आज ही शुरू हो जाएगा। उस समय तक वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close