‘ब्रेक्सिट से ब्रिटेन में भारतीय छात्रों के हितों को नुकसान नहीं होगा’
लंदन, 23 जनवरी (आईएएनएस)| यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन में उच्च शिक्षा हासिल करने की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों के हितों को ब्रेक्सिट से कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल की निदेशक विवियेन स्टर्न ने यहां आईएएनएस को बताया, “भारतीय माता-पिता को ब्रेक्सिट के बाद अपने बच्चों की लंदन में पढ़ाई के लिए आने की संभावनाओं को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। मलेशिया, सिंगापुर और चीन के अलावा भारत हमेशा से हमारी प्राथमिकता रहा है।”
स्टर्न ने कहा कि, यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने का डर बढ़ने के साथ, पाउंड के कमजोर होने की संभावना है, जैसा कि उस समय हुआ था जब ब्रिटेन ने संघ से अलग होने के लिए मतदान किया था और यह पढ़ाई के लिए ब्रिटेन आने वाले भारतीय छात्रों के लिए बेहतर होगा।
यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल ब्रिटेन की यूनिवर्सिटीज का संगठन है, जिसमें ब्रिटेन की 136 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं।